वाहन चोर गिरफतार जिसके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाईकिले व एक स्कुटी बरामद..
विनोद शर्मा एसीपी सागांनेर के सुपरविजन में कार्यवाही...
हिम्मत सिंह SHO मालपुरा गेट के नेतृत्व में थाना स्पेशल टीम का गठन किया गया...
गठित टीम द्वारा लगातार सी.सी.टी.वी. फूटेज व सूचना एकत्रित कर उक्त वाहन चोर की पहचान विष्णु वैष्णव के रूप में की गई। उक्त टीम द्वारा वाहन चोर का पीछा कर करीब 70 किलोमीटर दूर से विष्णु वैष्णव को डिटैन किया गया। जिसके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाकिल व चोरी की एक स्कुटी बरामद की गई। विष्णु से पुछताछ जारी है अन्य कई वारदातो का खुलासा होने की सम्भावना हैं।
मामले के खुलासे में SI मुकेश कुमार हेड कांस्टेबल सुरज मल दशरथ सिंह कांस्टेबल करण सिंह और विजयभान की अहम भूमिका रही।