नगर निगम आयुक्त डॉ. राजेश गोयल के नेतृत्व में कार्य कर रहे गस्ती दल ने रोक के बाद खुली दुकानों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए आज 12 दुकानों को सीज किया है।
निगम आयुक्त डॉ. राजेश गोयल ने बताया कि गस्ती दल ने महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा अभियान को सफल बनाने लिए शहर में सतत निगरानी कर रखी है।
जिसके तहत गस्ती दल ने अलग-अलग जगह पर कार्यवाही करते हुए 12 दुकानों को सीज किया है। साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने वालों से 10 हजार रूपये की चालान राशि वसूल की है। अतिक्रमण प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि कुछ दुकानों की आधी शटर लगी हुई होती है और दुकानदार ग्राहकों को सामान देते रहते है।
बार-बार समझाने पर भी नहीं मान रहे थे जिनकी लगातार शिकायत मिल रही थी। जिनके खिलाफ पुलिस व अन्य की मदद से आयुक्त के निर्देशन में सीज की कार्यवाही की।
आयुक्त डॉ. गोयल ने दुकानदारों से अपील की है कि राज्य सरकार ने महामारी रेड अलर्ट-जन अनुषासन पखवाड़ा अभियान चला रखा है। इस अभियान के नाम से साफ समझ में आता है कि कोरोना महामारी को लेकर रेड अलर्ट चल रहा है इसलिए सभी को घर के अंदर रहना है। बेहद जरूरी कार्य होने पर ही चिकित्सीय गाइडलाइन की पालना करते हुए बाहर निकलना है। आयुक्त ने दुकानदारों से कहा है कि वे मनाही के बाद दुकानें न खोलें। दुकानदार प्रस्तावित दिन के अनुसार तय समय के अंदर कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए दुकानें खोल सकते हैं।