जयपुर: रिको कांटे चौराहा अब होगा "महात्मा ज्योतिबा फूले चौराहा" - लाहोटी.....
दिशा सन्देश न्यूज़ ,राजस्थान
Publised Date :
Tuesday Apr 11, 2023
विधायक लाहोटी ने न्यू सांगानेर रोड स्थित रिको कांटे चौराहे का नामकरण महात्मा ज्योतिबा फूले चौराहे के नाम से करवाया.....
महात्मा ज्योतिबा फुले चौराहे के सौंदर्यकरण के लिए लाहोटी ने विधायक कोटे से 25 लाख रुपए की घोषणा....
जयपुर। आज महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर मुहाना मंडी में आयोजित कार्यक्रम में सांगानेर विधायक एवं पूर्व महापौर नगर निगम जयपुर डॉ अशोक लाहोटी ने रीको कांटा न्यू सांगानेर रोड चौराहे का नामकरण नगर निगम ग्रेटर जयपुर के माध्यम से महात्मा ज्योतिबा फुले चौराहा करवाने की घोषणा कर साथ ही विधायक कोर्ट से ज्योतिबा फुले चौराहे के सौंदर्यकरण हेतु 25 लाख रुपए की विधायक कोष से आवंटित करने की घोषणा कर सांगानेर विधानसभा में दोहरी सौगात दी। विधायक डॉ अशोक लाहोटी व स्थानीय पार्षद अभय पुरोहित ने नगर निगम ग्रेटर को दिनांक 25 दिसंबर 2020 को पत्र लिख कर रीको कांटा न्यू सांगानेर रोड का नामकरण "महात्मा ज्योतिबा फुले चौराहा" करने की मांग की थी जिस पर नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा समस्त औपचारिकताएं पूरी करते हुए कार्यकारिणी सभा।
में विधायक लाहोटी व स्थानीय पार्षद पुरोहित के पत्र पर विचार करते हुए सर्वसम्मति से रीको कांटा चौराहा का नाम महात्मा ज्योतिबा फुले चौराहे करने के निर्णय को स्वीकृत कर दिया गया।
आज मुहाना मंडी मे महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक अशोक लाहोटी ने सार्वजनिक घोषणा करते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले चौराहे के सौंदर्य करण हेतु विधायक कोष से 25 लाख रुपए की घोषणा की।
महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी माली समाज एवं अन्य समाजों के नागरिक गणों ने विधायक अशोक लाहोटी के द्वारा किए गए कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं सभी की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।