एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई के निर्देश में बड़ी कार्रवाई।
चित्रकूट थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे कॉल सेंटर पर मारा छापा ।
32 युवक-युवतियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। नागालैंड, मेघालय, मणिपुर और पश्चिम बंगाल निवासी गिरफ्तार किए गए । बड़ी संख्या में कंप्यूटर सिस्टम और अन्य उपकरण भी किए गए बरामद। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है जयपुर में बैठकर यूएसए के नागरिकों को बनाया जाता था निशाना। यूएसए में बैठे टारगेट को कॉल पर बताते हैं कि आपका सिस्टम हैक कर आपकी आईडी से कर सकते हैं पोर्न वीडियो अपलोड। इस तरह विदेशी नागरिकों को टारगेट करते थे और बैंक से खाते की जानकारी प्राप्त करते थे। चित्रकूट थाना पुलिस कर रही मामले की जांच।