राजस्थान: राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा और पीए कृष्ण कुमार के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज......
दिशा सन्देश न्यूज़ ,राजस्थान
Publised Date :
Friday Feb 03, 2023
सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा और उसके पी ए कृष्ण कुमार के खिलाफ नीम के थाना पुलिस में अपराध का मामला 27 जनवरी को दर्ज किया गया है। यह मुकदमा डीजीपी के निर्देश पर किया गया है। अब इस मामले की जांच सीआईडी सीबी को सौंप दी गई है। झुंझुनू जिले के ककराना गांव के रहने वाले जो कि वर्तमान में नीमकाथाना में रह रहे हैं दुर्गा सिंह ने यह मामला दर्ज कराया। उन्होंने एफआईआर में लिखा है कि मैं उनका राजनीतिक विरोधी हूं। 15 दिन पहले धमकी दी थी कि मैं तुझे राजनीति करना सिखा दूंगा एक गाड़ी में आए और मुझे गाड़ी में डालकर खुद के फार्म हाउस में ले गए ।उन्होंने मेरे साथ मारपीट और गाली गलौज की साथ ही उन्होंने उदयपुरवाटी के थानेदार को फोन कर कहा कि मैं उसको पकड़ कर लेकर आया हूं तो उसे ले जा और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जिससे कि वह चोट नहीं सके।