बूंदी के इतिहास में पहली बार आमजन दिव्यांग ने किया ध्वजारोहण.....
15 अगस्त आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत बूंदी शहर में आमजन की ओर से विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। आमंजन तिरंगा यात्रा संयोजक तुषार पारीक ने बताया कि सुबह 10 बजे गढ़ की पड़स पर बूंदी शहर के प्रत्येक भाग से युवा, व्यापारी और आमजन अलग-अलग टोलियों में यात्रा स्थल तक पहुंचे। यात्रा की शुरुआत में बुलबुल के चबूतरे पर बाहर से आई हुई रंगमंच कम्पनी ने देशभक्ति गीतों पर नाट्य कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
जिसमे युवाओं ने देशभक्ति नारे लगाकर कर उनका साथ दिया। तपश्चात आचार्य श्री संतोष सागर जी महाराज ने तिरंगा दिखाकर रैली को रवाना किया।
जिसमे सभी युवा, सामाजिक संगठन, थड़ी होल्डर्स, शहर के प्रबुद्धजन और आम नागरिक शामिल हुए और डीजे के देशभक्ति गीतों पर नाचते-गाते झूमते हुए जोशीले देशभक्ति नारे लगाते हुए आगे बढ़े जहां पर यात्रा के पूरे मार्ग में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों और व्यापारीगणों ने पूरे मार्ग में पुष्प वर्षा ओर पानी की व्यवस्था के साथ यात्रा का दिल खोलकर स्वागत किया जिससे यात्रा में शामिल सभी युवाओं का जोश दुगना हो गया।
यात्रा में भारत माता की झांकी, 2 डीजे ओर भारत माता की झांकी वाली बग्गी, ओर 25 ट्रेक्टर भी शामिल रहे। यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई के.एन. सिंह चौराहे पर राष्ट्रगान ओर ध्वजारोहण के साथ समाप्त हुई। राष्ट्रगान से पहले सभी आमंजन ने देशभक्ति गीतों पर खूब जमकर डांस किया और देशभक्ति नारों से पूरा आकाश गुंजायमान कर दिया। यात्रा के मुख्यतिथि शहर में ही गुमटी में जूते चप्पल सिलकर अपनी जीविकोपार्जन करने वाले दिव्यांग श्री भोलेनाथ कुमार जी रहे जिनका माला और तिरंगे वाला साफा पहनाकर स्वागत किया।
मुख्यतिथि भोलेनाथ कुमार ने ध्वजारोहण के बाद कहा कि यह मेरे जीवन का वो क्षण है जिसे में कभी नहीं भूल पाऊंगा और अगर इसी तरह की मुहिम चलती रही तो देश को सोने की चिड़िया बनने से कोई नही रोक सकता। ध्वजारोहण के समय भोलेनाथ भावुक हो उठे।
यात्रा में व्यापारी परेश जी मूंदड़ा, कोंग्रेस नेता सत्येश शर्मा, मनमोहन अजमेरा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा, चैयरमेन मधु नुवाल, लटूर भाई, पार्षद टीकम जैन, मनीष सिसोदिया, कर्णशंकर सैनी, नवीन चौधरी, यात्रा सहसंयोजक गौरव भटनागर, गौरव वर्मा, पार्षद संदीप देवगन, राजीव लोचन गौतम, लोकेश ठाकुर, राजेश शैगढिया, रामराज अजमेरा, आशु लाठी, भाजपा के सदस्यता अभियान संयोजक गौरव शर्मा, पार्षद आशीष शर्मा, भगवान नुवाल, राशि माहेश्वरी, महेश जिंदल, मनीष पाटनी, अनिल चतुर्वेदी, संजय पांडे, चेतन पंचोली, निशांत नुवाल, देवेश कलोसिया, घांसी लाल गुर्जर, मनीष मेवाड़ा, यासीन कुरेशी, शैलेश सोनी, विद्यार्थी परिषद विभाग संयोजक पंकज गुर्जर, पप्पू गुर्जर, मनफूल किराड़, भेरू सुमन, आदित्य दाधीच, शिवा मेवाड़ा, अर्जुन डाबोरिया, मयंक सुवालका, संतोष कटारा, अमन जिंदल, आशीष यादव, अमित गौतम, योगेश खंगार, अनिल व्यास, नीरज कुशवाह, गोल्डी वर्मा, सहित व्यापारीगण, फुटकर व्यापारी, समाजसेवी संस्थाओं के हजारों सदस्य गण शामिल रहे।