LPG गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी हो सकती है बन्द......
राज़ उपाध्याय (Sub Editor) ,राजस्थान
Publised Date :
Monday May 17, 2021
21 मई से एलपीजी सिलेंडर की होम डिलीवरी बंद हो सकती है। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन फेडरेशन ने होम डिलीवरी बंद करने की बात की है।
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन फेडरेशन के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने कहा कि "राज्य सरकार ने डिलीवरी स्टाफ के वैक्सीनेशन को प्राथमिकता देने के लिए कहा था परंतु जयपुर में ऐसा नहीं किया जा रहा। संक्रमण की भयावहता को देखते हुए यह फैसला लिया जा रहा है।"