महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रैन्ज भरतपुर प्रसन्न कुमार खेमसरा, पुलिस अधीक्षक भरतपुर देवेन्द्र कुमार विश्नोई, पुलिस अधीक्षक धौलपुर केसर सिह शेखावत एवं पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा के निर्देशन तथा अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भरतपुर वंन्दिता राणा आईपीएस के नेतृत्व में गठित पुलिस दलों को डॉ. सुदीप गुप्ता व डॉ. सीमा गुप्ता की हत्या के मुख्य अभियुक्त अनुज गुर्जर की गिरफ्तारी बाबत निर्देशित किया हुआ था। पूर्व में प्रकरण में हत्या के षडयन्त्र से शामिल दौलत उर्फ भोलू गुर्जर तथा निर्भानसिंह गुर्जर को व घटना के वक्त मुख्य आरोपी अनुज गुर्जर के साथ मोटरसाईकिल चालक महेश गुर्जर को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य अभियुक्त अनुज गुर्जर को गिरफ्तार करने के लिये महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेन्ज भरतपुर के आदेश से जिला भरतपुर, धौलपुर व करौली के पुलिस अधीक्षक अपनी
टीमो के साथ इनकी गिरफ्तारी के लिए सैंकड़ों जगह डांग क्षेत्र में दबिश दी गई। इसी दौरान मुखबिर के द्वारा सतीश वर्मा वृताधिकारी वृत शहर भरतपुर को सूचना मिली कि आज सुबह समय करीब 5.00 बजे मुख्य आरोपी अनुज गुर्जर बयाना की तरफ से भरतपुर अपनी गर्ल फ्रेन्ड से मिलने जायेगा। इस सूचना पर सतीश वर्मा जाप्ते के साथ
सांकेतिक स्थान बीस मोरा सेवर बयाना मार्ग पर पहुंच गए। जहां पर वाहनों की चैकिग शुरू की, इसी दौरान एक पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मुखबिर द्वारा बताये गए हुलिया का एक संदिग्ध पर नजर पड़ी जिससे नाम पता पूछा तो एकदम सकपका कर चुप हो गया फिर उसने अपना नाम अनुज गुर्जर होना बताया। चूंकि अभियुक्त अनुज गुर्जर डॉक्टर दम्पत्ति हत्याकाण्ड का मुख्य शूटर आरोपी है। पूर्व में डॉक्टर दम्पत्ति द्वारा मुख्य आरोपी अनुज की बहिन दीपा गुर्जर व उसके पुत्र शौर्य की आग लगाकर हत्या कर दी गई थी जिसका बदला लेने की भावना से उत्प्रेरित होकर दिनांक 28.05.21 को सरेआम रास्ता में क्रेटा गाडी से जाते हुऐ नीमदा गेट के समाने डॉक्टर दम्पत्ति को अपने षडयन्त्र के मुताबिक साथी महेश गुर्जर के सहयोग से गोलियां चलाकर हत्या
कर दी थी। डॉक्टर दम्पत्ति हत्याकांण्ड के मुख्य आरोपी अनुज गुर्जर की गिरफ्तारी पर 5000 रूपये का इनाम घोषित किया हुआ है।