सांगानेर में दोनों व्यापार महासंघ हुए एक...
सांगानेर बाजार जो कि आसपास के क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान रखता है। जैसा सभी को पता है कि सांगानेर बाजार में दो व्यापार महासंघ "सांगानेर व्यापार महासंघ" और "व्यापार महासंघ सांगानेर" पिछले कई वर्षों से सक्रिय हैं। दोनों व्यापार महासंघों का प्रशासन में अपना वर्चस्व कायम है। कोरोना महामारी के समय भी दोनों व्यापार महासंघों ने अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आसपास के सभी व्यापार मंडलों पर भी दोनों व्यापार महासंघो का वर्चस्व रहा है।
पिछले कुछ समय से सांगानेर के व्यापारियों की मांग थी कि व्यापार महासंघ का चुनाव होना चाहिए क्यों कि व्यापार महासंघ का तीन साल का कार्यकाल समाप्त हो चुका है लेकिन कोरोना जैसी महामारी के कारण दो वर्ष और अधिक हो गए हैं। जब सभी प्रदेशों में चुनाव हो रहे हैं तो यहां भी चुनावी प्रक्रिया शुरू हो।
आपसी सहमति से दोनों व्यापार महासंघ हुए एक.....
आज गुरुवार को दोनों व्यापार महासंघों के कोर कमेटी की मीटिंग सांगानेर में सेल्फी रेस्टोरेंट में आयोजित हुई। जिसमें दोनों व्यापार महासंघों के सदस्यों ने आपसी सहमति से दोनों व्यापार महासंघों को एक कर के कानूनी प्रक्रिया के तहत आगामी दिनों में कलेक्टर से परमिशन लेकर चुनाव करवाए जायेंगे।
11 सदस्यों की बनेगी कमेटी....
मीटिंग में उपस्थित महासंघो के त्रिलोक चंद चौधरी, शिवराज सोनी व शंकर आकड़ ने बताया कि जल्द ही 11 सदस्यों की कमेटी गठित कर चुनावी प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
कार्यकारिणी के यह सदस्य उपस्थित रहे.....
इस दौरान छांगामल तीर्थानी, अजय रावत, प्रेम बंसल, डॉ. मोहनदास हथियानी, गोविंद डगायच, ओम प्रकाश शर्मा, राकेश मोदी, राजू शर्मा, राधेश्याम नाटाणी, लल्लू जी, रामजीलाल शर्मा, सन्नू शर्मा, रिंकू महेश्वरी, रजाक भाई, गणपत सैनी, कमल गुप्ता, घनश्याम साहू, श्रवण पिपलीवाल, सुरेश शर्मा, मदन शर्मा, अमित शर्मा, अयूब खान, सुंदर मनवानी उपस्थित रहे।