दिशा सन्देश मीडिया ने कल रात ही कयास लगाए थे कि "साइबर ठगी को लेकर हो सकता है बड़ा खुलासा"....
जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र के बालावाला क्षेत्र में कल्याण एंक्लेव के बेसमेंट मेंअवैध रूप से चल रहे ग्लोबल सर्विस सेंटर से 14 लड़कियों और छह लड़के को हिरासत में लिया है। इस कॉल सेंटर के माध्यम से राजस्थान से बाहर बंगाल, बिहार,उड़ीसाऔर कुछ अन्य राज्यों के हजारों लोगों को 1945 का शुल्क लेकर 100 सुविधाओं के नाम पर करोड़ की उगाई कर रहे थे। मुहाना थाने के SHO डॉ. गौतम डोटासरा ने बताया कि डीसीपी योगेश गोयल और एसीपी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।उन्होंने बताया कि राज्य में साइबर क्राइम को लेकर चल रहे विशेष अभियान के तहत थाने को सूचना मिली थी की बालावाला इलाके में ग्लोबल सर्विस सेंटर चल रहा है।
उन्होंने बताया कि 45 कंप्यूटर, पांच लैपटॉप और दो दर्जन से ज्यादा सिम बरामद की है।इस कॉल सेंटर पर 14 लड़कियों और छह लड़के कॉल सेंटर में काम करते हैं। पुलिस ने इस केंद्र से जीतू सिंह, विक्रम चौधरी, जय प्रकाश, दीपक शर्मा, राधेश्याम वर्मा, गुड्डु सिंह, पवन बैरवा, आरती पटेल, भारती पटेल, आशा, सोनिया, किरण कंवर, प्रिया शर्मा, रेखा कुमावत, सिया वर्मा, रिया वर्मा भुमिका सैनी, सविता राठौड, सुष्मिता राठौड को हिरासत में लिया है।