मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा के नेतृत्व में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर शहर के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न विकास कार्य करवाये जा रहे है। जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल ने जविप्रा द्वारा बताया कि पृथ्वीराज नगर (दक्षिण) से लगे हुये सांगानेर क्षेत्र जिसमें सांगानेर रेल्वे स्टेशन के आस-पास का क्षेत्र, रामपुरा सडक, न्यू सांगानेर रोड एवं मुहाना मण्डी तथा इस्कॉन रोड के मध्य एवं वन्देमातरम सर्किल व पत्रकार कॉलोनी के आस-पास के सीवरेज से वंचित क्षेत्र में सीवरेज नेटवर्क के विकास हेतु डीपीआर तैयार की गई है। इस परियोजना से सांगानेर के लगभग 1310 हैक्टेयर क्षेत्र की 2.58 लाख जनसंख्या (वर्ष 2040 तक अनुमानित) लाभान्वित होगी। इस परियोजना की कुल लागत रू 230.96 करोड अनुमानित है, जिसे चरणबद्ध रूप से आगामी 5 वर्षाें में पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। दिनांक 07.03.2024 को आयोजित पीडब्ल्यूसी बैठक में राशि रू 230.96 करोड की प्रशासनिक स्वीकृति एवं राशि रू 90.82 करोड की विभागीय स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रथम फेज के अन्तर्गत राशि रू 90.82 करोड की लागत से स्वर्ण विहार आवासीय योजना में 30 एमएलडी एसटीपी एवं मुख्य ट्रांक लाईन का कार्य 6.13 कि.मी. का कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
एसटीपी द्वारा शोधित जल को बागवानी हेतु उपयोग में लिया जायेगा, जिससे पीने योग्य पानी की बचत की जा सकेगी। द्वितीय चरण में इस परियोजना के अन्तर्गत क्षेत्र की सचिवालय विहार, दादू दयाल नगर, गुलाब नगर, पत्रकार कॉलोनी, विधानसभा नगर, केसर सर्किल के आस-पास की कॉलोनियां, मंगलम आनन्दा, कल्याणपुरा एवं रामपुरा रोड पर स्थित विभिन्न 68 से अधिक कॉलोनियों में 214.49 कि.मी. आन्तरिक सीवर लाईन का कार्य किया जायेगा।